राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से अब तक पांच लाख नब्बे हजार से अधिक वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही की गई हैं। इनमें दो लाख तिरपन हजार से अधिक वॉल राइटिंग, एक लाख उनहत्तर हजार से अधिक पोस्टर्स और पहत्तर हजार से ज्यादा बैनर सहित अन्य प्रचार सामग्री शामिल हैं।
वहीं, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सीमाओं पर वाहनों का सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक बड़ी मात्रा में नगद राशि, अवैध शराब, सोना-चांदी, गांजा आदि जब्त किए गए हैं। इनका कुल मूल्य पांच करोड़ रूपये से अधिक है।