छत्तीसगढ़

लंबित मांगों को लेकर प्रदेश सचिव संघ की सक्रिय पहल: क्रांति कुमार साहू ने विजय बघेल से की मुलाकात

धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की दी जानकारी, समस्याओं के शीघ्र समाधान की उठाई मांग

रायपुर, छत्तीसगढ़।

प्रदेश सचिव संघ छत्तीसगढ़ के संरक्षक और वरिष्ठ संघ लीडर क्रांति कुमार साहू ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र संयोजक एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सचिव संघ द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।

क्रांति कुमार साहू ने बताया कि सचिव संघ बीते कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अब तक उन्हें ठोस समाधान नहीं मिला है। उन्होंने सांसद विजय बघेल से आग्रह किया कि सचिव संघ के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल किया जाए और उनकी प्रमुख मांगों को प्राथमिकता दी जाए।

 

इस मुलाकात के दौरान सचिव संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की विस्तृत रिपोर्ट सांसद को सौंपी गई। इनमें नियमितीकरण, वेतन विसंगति, कार्य की स्थायित्वता और अन्य सेवा संबंधी मुद्दे शामिल हैं। साहू ने कहा कि सचिवों की भूमिका ग्राम पंचायतों के संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन उनके अधिकार और सुविधाएं आज भी उपेक्षित हैं।

मुलाकात के पश्चात श्री साहू ने कहा, “चर्चा सार्थक रही है और हमें उम्मीद है कि हमारी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, सचिव संघ का संघर्ष जारी रहेगा।”

प्रदेश सचिव संघ की यह पहल सचिवों की समस्याओं को लेकर राजनीतिक मंच तक पहुँचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। संगठन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Hamar Chhattisgarh 24

Related Articles

Back to top button