
बस्तर! बीजापुर बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे | 2 दिन बाद कल उनका शव सेप्टिक टैंक में बेहद दर्दनाक स्थिति में मिला|
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के दुखद निधन ने पुरे छत्तीसगढ़ को गहरे शोक में डाल दिया है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने की उनकी साहसिक पत्रकारिता उनकी प्रतिबद्धता और सत्य की खोज का प्रतीक थी।
उनकी हत्या ने न केवल उनकी अनुपस्थिति का खालीपन छोड़ा है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि सच्चाई की आवाज़ को दबाने के लिए किस हद तक जाया जा सकता है। बीजापुर पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और उम्मीद है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
मुकेश चंद्राकर की निडरता और सत्यनिष्ठा हमेशा याद की जाएगी। इस कठिन समय में, हम उनके परिवार और पत्रकार समुदाय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उनकी स्मृति हमें हमेशा सच्चाई के लिए लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज : दीपक बैज जी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निधन पर शोक व्यक्त किये और कहा कि वे इस हत्या की घोर निंदा करते हैं|
उन्होंने कहा कि, मैं स्तब्ध हूँ, दुःखद है की भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है।1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव कल सेप्टिक टैंक में मिला है जो की बेहद डराने वाली खबर है।
उन्होंने बताया कि, मुकेश चंद्राकर जी ANI,NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
छ.ग.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विनम्र पूर्ण : भूपेश बघेल जी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लिए शोक व्यक्त करते हुए कहा:
मुझे आज भी वो दिन याद है जब नक्सलियों के कब्जे से हमारी कोबरा बटालियन के जवान श्री राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों के चंगुल से रिहा कराने वाली मध्यस्थ टीम मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुझसे भेंट करने आयी थी|साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर उस मध्यस्थ टीम के प्रमुख सदस्य थे| उनके साहस के लिए मैंने उनकी पीठ थपथपाई थी|

उन्होंने कहा कि, मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों से निंदा कर देने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता|ना ही इस विषय पर कोई राजनीतिक टिप्पणी करना चाहूँगा|
सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए|साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए|
उन्होंने कहा कि, साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को हम सब छत्तीसगढ़वासियों की विनम्र श्रद्धांजलि | ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे|
छ.ग.पूर्व उप मुख्यमंत्री टी. एस सिंहदेव : टी.एस.सिंहदेव जी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि,
पिछले तीन दिनों से लापता बीजापुर, छत्तीसगढ़ के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश चंद्राकर एक निडर और सत्य एवं न्याय के लिए प्रतिबद्ध पत्रकार थे।
उन्होंने कहा कि, उनके असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।
उन्होंने इस दुखद घटना पर कहा कि, प्रशासन से मांग हैं कि इस मामले की गहराई से जाँच की जाए और दोषियों को अविलंब कड़ी सज़ा दी जाए। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। मुकेश चंद्राकर जी की यादें हमेशा जीवित रहेंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।